Delhi: Indian Railway के निजीकरण के विरोध में युवा कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन | वनइंडिया हिंदी

2020-07-04 470

Workers of the Indian Youth Congress in Delhi demonstrated against the central government on privatization of Indian Railways at the Youth Congress headquarters at Raisina Road on Friday. During this, activists took off their clothes and protested and raised slogans against the government. The Youth Congress accused Bajpai's government of privatization.

दिल्ली में भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को युवा कांग्रेस के रायसीना रोड स्थित मुख्यालय पर भारतीय रेलवे के निजीकरण को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकताओं ने कपड़े उतारकर विरोध जताया व हाथों में तख्ती लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। युवा कांग्रेस ने बाजेपी की सरकार पर निजीकरण का आरोप लगाया.

#YouthCongressProtests #IndianRailwayPrivatization #BJP